Hindi, asked by abhishekkashyap77718, 2 months ago

(iii) स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम।
250 sabado m

Answers

Answered by bhatiamona
0

स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम।

स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम , स्वच्छता अभियान नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इन दिन सभी आपसी सहयोग से स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाया था |

 स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए जगह-जगह जाकर लोगों को समझा गया था | शहर और गाँव में जाकर लोगों को  स्वच्छता के लिए जागरूक किया |

       स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हम किसी  के बोलने पर करें । यह एक बहुत अच्छी आदत है जिसकी शुरुआत हमने सबसे पहले अपने से करनी चाहिए | सबसे पहले हमें ही अपने घर की सफाई से शुरू करना चाहिए और फिर अपने रूम से | हमें कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में डालना चाहिए | हमें यह आदत घर  में भी होनी चाहिए और बहार भी | हमें सब को सफाई के लिए जागरूक करना चाहिए |  

           हमें रोज़ अपनी आदत बना लेनी चाहिए जिस में साफ-सफाई को शामिल करना चाहिए । खाने-पीने की चीज़ें को साफ करके खाना चाहिए | कपड़ों  को भी साफ रखना चाहिए | यह सब की शुरुआत हम पहले अपने आप से करनी होगी |

    स्वच्छता का मनुष्य जीवन में बहुत महत्व , स्वच्छ रहने से  यह विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव करता है | स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। स्वच्छ रहने से  सब कुछ अच्छा लगता है आस -पास ताज़गी बनी रहती है , हर काम करने कोई मन करता है | जब मनुष्य स्वच्छ रहता है तो उसमें एक तरह की स्फूर्ति और प्रसन्नता होती  है। हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिए  और गंदगी को हमेशा के लिये हर जगह से हटा देना चाहिए |

Similar questions