(iii) दिल्ली कॉलेज को 1877 में बंद किया गया।
Answers
Answer:
जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली कॉलेज गुरुवार को 177 साल का हो जाएगा। 1837 में नौमहला मस्जिद के पास के मुहल्ले में एक सरकारी स्कूल के रूप में बरेली कॉलेज की शुरूआत हुई जो आज उच्च शिक्षा के मामले में अपना एक अलग मुकाम बना चुका है। 177 साल के सफर में कॉलेज के नाम कई उपलब्धियां जुड़ी हैं। चाहें नैक द्वारा ए ग्रेड मिलने की बात हो या फिर विश्वविद्यालय बनने की राह में आगे बढ़ने की। बवाल पर बवाल हुए, कॉलेज की प्रतिष्ठिा भी दांव पर लगी है लेकिन कॉलेज सारी परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ा और नई उंचाइयों को छुआ। आज बरेली कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम, एमएससी , सेल्फ फाइनेंस कोर्स और डिप्लोमा कोर्स में हजारों बच्चे शिक्षा हासिल कर रहें हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर से युवा यहां प्रवेश के लिए आते हैं। यहां के पढ़े हुए छात्र दुनिया भर में नाम कर रहें हैं। समय के साथ कॉलेज का शैक्षिक माहौल राजनीति की भेंट चढ़ गया और आज यहां प्रवेश लेने के लिए छात्र कतराते नजर आत हैं। बरेली कॉलेज की पहचान बवाली कॉलेज के रूप में होती जा रही है।