Hindi, asked by dileeppatel36908, 1 month ago

- (iii) द्विविमीय आकृति का उदाहरण (अ) शंकु (ब) घनाभ (स) आयत (द) बेलन (iv) एक अच्छी पाठ्यपुस्तक की विशेषता है (अ) सरल तथा स्पष्ट भाषा (ब) पाठ्यक्रम आधारि (स) विषयवस्तु का उचित क्रम (ब) ये सभी (v) पाठ्यसहगामी क्रिया का उदाहरण है (अ) प्रोजेक्ट वर्क (ब) श्रुतलेख (स) सहअधिगम (द) बाल सभा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए: (i) पंच सिद्धांतिका की रचना ने की है।​

Answers

Answered by shishir303
1

(iii) द्विविमीय आकृति का उदाहरण (अ) शंकु (ब) घनाभ (स) आयत (द) बेलन

➲ आयत

✎... आयत एक द्विविमीय आकृति है, क्योंकि इसकी केवल लंबाई और चौड़ाई ही होती है।

जिस वस्तु की आकृति समतल रूप की लंबाई और चौड़ाई में होती है, उन्हें द्विविमीय आकृति कहते हैं, तथा जिन वस्तुओं की आकृति लंबाई, चौड़ाई तथा गहराई अथवा ऊंचाई के रूप में होती है, उन्हें त्रिविमीय आकृति कहते हैं।

(iv) एक अच्छी पाठ्यपुस्तक की विशेषता है

➲  (ब) ये सभी

✎... एक अच्छी पाठ्यपुस्तक की भाषा सरल तथा स्पष्ट होनी चाहिए और वह पाठ्यक्रम पर आधारित होनी चाहिए तथा उसमें विषय वस्तु का उचित क्रम होना चाहिए।

(v) पाठ्य सहगामी क्रिया का उदाहरण है

(अ) प्रोजेक्ट वर्क

✎... विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट वर्क पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत आते हैं, जिसमें आउटडोर और इन्डोर खेल, विभिन्न तरह के शिल्प कलाएं, भाषा विकास, सौंदर्यात्मक तथा सांस्कृतिक विकास, सामाजिक विकास, खेलकूद, हॉबी विकास आदि आते हैं।

(i) पंच सिद्धांतिका की रचना ...वराहमिहिर... ने की है।​

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions