‘ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस’ क्या है?
Answers
Answered by
8
________________
__________
____
♣ ‘ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस’
______
____________
__________________
✍️ नए कारोबार शुरू करने में समय, न्यूनतम रकम व प्रोसेस को लेकर स्टडी की जाती है।
♦ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रिपोर्ट और उसमें दुनिया भर के देशों की रैंकिंग विश्व बैंक द्वारा जारी की जाती है।
✍️ इस रिपोर्ट में मुख्य रूप से दस बिंदु हैं जिनके आधार पर तय किया जाता है कि कौन सा देश कारोबार की आसानी के लिहाज से पहले स्थान पर है और कौन आखिरी पायदान पर है।
♦किसी भी देश की आर्थिक ग्रोथ के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनस अनिवार्य है।
✍️ छोटे एवं मध्यम स्तर के उपक्रम यदि किसी देश में ग्रोथ करते हैं तो फिर वह तेजी से विकास कर सकेगा।
♦ क्षेत्र की आर्थिक ग्रोथ में इन उपक्रमों की अहम भूमिका होती है। ईज ऑफ डूइंग बिजनस का असर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर होता है।
✍️ इसके अलावा सरकार की प्रक्रिया, नियम और रेग्युलेशंस का असर स्थानीय कारोबार पर भी होता है।
♦ किसी देश में आयात-निर्यात से संबंधित क्या नियम है, इसमें किन कागजातों की जरूरत पड़ती है, यह भी कारोबार में आसानी के लिए किये जाने वाले अध्ययन में शामिल है।
✍️ ईज ऑफ डूइंग बिजनस एक इंडेक्स है, जिसे वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
♦ यह एक ऐसी फिगर है, जिसमें कई पैरामीटर्स होते हैं, जिनसे किसी भी देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनस की स्थिति तय होती है।
✍️ बिजनस के लिए अच्छे रेग्युलेशंस को ईज ऑफ डूइंग बिजनस के मानकों के लिए अहम माना जाता है।
________________
__________
______
Attachments:
Answered by
4
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
✌️➡️ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' का रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जारी की जाती है. इस रिपोर्ट में मुख्य रूप से दस मानदंड है. जिनके आधार पर तय किया जाता है कि कौन सा देश कारोबार की सुगमता की लिहाज से पहले स्थान पर हैं और कौन निचले पायदान पर है. विश्वबैंक की डूइंग बिजनेस की पिछली सूची में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर जबकि सिंगापुर दूसरे पायदान पर था.⬅️✌️
1. बिजनेस की शुरुआत - नये बिजनेस की शुरुआत में समय, न्यूनतम पैसा व प्रक्रिया को लेकर अध्ययन किये जाते हैं.
2. गोदाम व भंडारगृह - वेयरहाउस बनाने में लगने वाला समय अवधि , लागत व प्रक्रिया भी कारोबार सुगमता में एक मानदंड है.
3. बिजली - इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में लगने वाला वक्त कारोबार की सुगमता के लिए अहम है. इससे जुड़े आंकड़े जुटाये जाते हैं.
4.संपत्ति निबंधन - व्यवसायिक संपत्तियों के निबंधन में लगने वाला वक्त और खर्च पर भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस निर्भर करता है.
5.निवेशकों की सुरक्षा - देश में निवेश करने वाले कारोबारियों के पैसे की सुरक्षा गारंटी कितनी है. इस बात के आंकड़े जुटाये जाते हैं.
6.टैक्स की भुगतान - टैक्स की संरचना, कितने तरह के टैक्स लिये जाते हैं और उसे भरने में कारोबारियों को कितना वक्त गुजारना पड़ता है.
7.देश से बाहर आयात - निर्यात को लेकर क्या नियम है, इसमें क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.
8.दो कंपनियों व कारोबार में आमतौर पर होने वाले कॉन्ट्रैक्ट को लेकर क्या नियम है. इन अनुबंधों में होने वाली प्रक्रिया और खर्च होने वाले रकम को भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में आधार बनाया जाता है. इन सबके अतिरिक्त क्रेडिट, पारदर्शिता कई ऐसे पैमाने हैं, जिन पर रखकर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की कसौटी की जाती है.
⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️
___________
________
______
Similar questions