Business Studies, asked by varmaravindra015, 3 months ago

ईलेन देन में कौन-कौन सी सावधानियाँ रखनी चाहिए।​

Answers

Answered by totakuraveerabhadrao
1

Answer:

plz mark me brainliest

Explanation:

ग्राहकों को नॉन सीटीएस चेक का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आरबीआई के मुताबिक चेक पर लिखते समय गहरे रंग की स्याही का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। एकबार चेक में जो जानकारी दर्ज हो जाए तो उसपर किसी भी तरह का बदलाव या सुधार नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी तरह का बदलाव या सुधार करने के लिए नए चेक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Answered by moonstar79
1
ग्राहकों को नॉन सीटीएस चेक का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आरबीआई के मुताबिक चेक पर लिखते समय गहरे रंग की स्याही का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। एकबार चेक में जो जानकारी दर्ज हो जाए तो उसपर किसी भी तरह का बदलाव या सुधार नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी तरह का बदलाव या सुधार करने के लिए नए चेक का इस्तेमाल किया जाना चाहिऐ· लेखक ने 229 जवाब दिए हैं और उनके जवाबों को 2.2 लाख बार देखा गया है
सबसे पहले मित्रो और रिश्तेदारों से वित्तीय लेनदेन करना ही नही चाहिए। और यदि सच मे आवश्यकता है तो बहुत ही संभाल के करना चाहिए अन्यथा संबंधों में रुकावट, विच्छेद या दरार की संभावना ज्यादा होती है। यदि आप इस प्रकार का कोई लेनदेन करते है तो आपके नियम और कानून आपको सहमति से निर्धारित करना चाहिए अन्यथा उस लेनदेन को बैंको के नियमावली के अनुसार राइट-आफ होने की संभावना ज्यादा होती है।

ज्यादातर मामलों में आपको यह लेनदेन लगभग न मिलनेवाले या देरसबेर मिलने वाले श्रेणी के ही होते है।अतः पहली और आखरी सावधानी ये है कि इस प्रकार के किसी भी लेनदेन को सोच समझ कर दिल से ही करना उचित होता है। क्योंकि यदि आप दिमाग लगाएंगे तो या तो धन जाएगा या तो आपका सम्बंद।

धन्यवाद!
Similar questions