Hindi, asked by aayushirai211, 1 year ago

ईमान का पर्यायवाची बताएं। (dukh ka adhikar)

Answers

Answered by tejasmba
91

ईमान के पर्यायवाची शब्द - सत्यनिष्ठा, सच्चापन, 

Answered by dualadmire
31

ईमान के पर्यायवाची शब्द हैं:

नेकनीयती, सच्चापन, सत्यवादिता, शुचिता, आदि ।

पर्यायवाची शब्द वह शब्द होते हैं जिन शब्दों का अर्थ समान या एक जैसा होता है। ये शब्द एक दुसरे के स्थान पर प्रयोग किये जाते हैं पर इनके प्रयोग के लिए भी उपयुक्त स्थान होता है। किसी भी शब्द को प्रयोग करने के लिए यह देखना ज़रूरी होता है कि वह शब्द उस वाक्य के लिए सही है या नहीं।

पर्यायवाची शब्दों का मुख्य स्त्रोत संस्कृत भाषा है और मुख्यतः पर्यायवाची शब्द वहीं से हिंदी में लिए गए हैं। पर्यायवाची शब्द उसी भाषा में अधिक मात्रा में मिलते हैं जो भाषा में समृध होती है।

Similar questions