Hindi, asked by freefirelovera, 4 months ago

) ईमानदारी की घुट्टी पिलाना​

Answers

Answered by LALITHCHOUDHARYLHC
0

Answer:

Explanation:

इटली जो कुछ कर रहा है ईमानदारी के साथ एलानिया कर रहा है।"

- ईमानदारी शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी क्रिकेट मैच इस प्रकार किया है.फतेहपुर, जागरण संवाददाता: हाईकोर्ट इलाहाबाद के प्रशासनिक जज अभिनव उपाध्याय ने शनिवार को जिला न्यायालय में प्रस्तावित फेमिली कोर्ट की इमारत की आधार शिला रखी। इसके बाद बार एवं बेंच की बैठक की और उन्हें ईमानदारी की घुट्टी पिलाई। निर्देश दिए की वादकारी को शीघ्र न्याय दिलाएं। उन्होंने लंबित वादों की सुनवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक जज दोपहर 2 बजे सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आए। उनकी अगवानी जिलाजज अली जामिन, सीजेएम, एके सिंह, डीएम अभय, एसपी शिवसागर सिंह ने की। इसके बाद दीवानी न्यायालय में प्रशासनिक जज ने 24 लाख की कीमत से निर्माणाधीन फेमिली कोर्ट की इमारत की आधार शिला सभी संप्रदाय के गुरुओं के मौजूदगी में रखी। प्रशासनिक जज ने अदालतों को निरीक्षण किया, दस्तावेजों को देखा। जिला जज एवं सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देशित किया कि वादकारियों का हित सर्वोपरि है। उन्हें शीघ्र न्याय दें। ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे न्यायालय की गरिमा प्रभावित हो। एडीजे अमेरिका सिंह, पवन कुमार तिवारी, विवेक द्विवेदी, रमेश सिंह, पवन प्रताप सिंह, राम इच्छुक यादव, अविनाश पांडेय, एसीजेएम अबुल कैश, अमित मालवीय, ब्रजेंद्र प्रताप, सिविल जज शिवकुमार द्वितीय, नम्रता श्रीवास्तव, सपना तिवारी समेत कई सरकारी वकील के साथ बैठक की और उन्होंने दिशा निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक जज ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज सिंह, सचिव सुशील मिश्र, प्रेमदत्त तिवारी, बलिराम उमराव, अरुण तिवारी, आरपी मौर्य, शफीकुल गफ्फार, पीके सिंह, राकेश वर्मा, हरबिंद कुमार श्रीवास्तव समेत कई वकील के साथ बैठक की और ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया। सीओ सिटी निवेश कटियार, कोतवाली प्रभारी गुरमुख सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहे।

Answered by yugank1953
0

Answer:

to try to make you a honest man.

Explanation:

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Similar questions