Hindi, asked by sharmasag200, 7 months ago

ईमानदारी निबंध में बालकृष्ण भट्ट जी ने क्या

बताया है?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

ईमानदारी निबंध में बालकृष्ण भट्ट जी ने क्या  बताया है?​

ईमानदारी निबंध में बालकृष्ण भट्ट जी जीवन में ईमानदार होने के महत्व को समझाया गया है| सच्ची ईमानदारी उसे कहा जाता है जब कोई भी काम ईमानदारी से किया हुआ  गया उस काम लाभ के अलावा कोई बेईमानी और गलत काम का सहता न लिया गया हो| छोटे से छोटा काम भी ईमानदारी के साथ जाए तो वह काम अपने आप में बड़ा बन जाता है|

         यदि कोई बड़ा काम बेईमानी से किया जाए तो वह काम बहुत छोटा लगता है| मेहनत से किया हुआ काम हमेशा सफलता मिलती है| जीवन में सभी काम ईमानदारी के साथ करने चाहिए| ईमानदारी रह कर थोड़ी आमदनी से  जीवन जीना बहुत अच्छा है| बेईमानी के पैसों से जीवन जीवन जीने में जीवन में बुरा होता है|

Similar questions