Hindi, asked by akansha263011ip, 8 months ago

ईमानदारी और मोहब्बत का मानवीय रिश्तों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। पाठ 'हामिद खान' के आधार पर इस पर अपने विचार व्यक्त करें।​

Answers

Answered by shishir303
4

“हामिद खाँ” पाठ के अनुसार ईमानदारी और प्रेम माननीय गुणों को बेहद प्रभावित करता है। यदि सब सभी मनुष्य धार्मिक भेदभाव बुलाकर प्रेम से रहें तो सामाजिक सौहार्द्र बढ़ेगा और समाज में कोई भी दंगा फसाद नहीं होगा। ईमानदारी और प्रेम लोगों के बीच भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

व्याख्या ⦂

✎... पाठ का लेखक तक्षशिला भ्रमण के दौरान भूख-प्यास से भटकते-भटकते हामिद खाँ के होटल पहुंच गया। वहां उसने खाना मांगा तो हामिद खाँ को विश्वास नहीं हुआ, कि एक हिंदू व्यक्ति उसके मुसलमानी होटल में खाना खाने के लिए आएगा। तब लेखक ने बताया कि उसके यहां मालाबार में ऐसा कुछ नहीं होता। वहां सब हिंदू-मुसलमान प्रेम से रहते हैं और हिंदू लोग मुसलमानी होटल में खाना खाने सहज भाव से जाते हैं। यह सुनकर हामिद खां को बड़ा आश्चर्य हुआ, क्योंकि उसके यहां बात-बात पर हिंदू मुसलमान के बीच दंगे हो जाते थे। हिंदू लोगों मुसलमानी होटल में और मुसलमान लोग हिंदू होटल में खाना खाने नहीं चाहते थे। लेकिन लेखक ने इस परंपरा को तोड़ा और एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। यहां हामिद खाँ की ईमानदारी और लेखक का प्रेम समाज के लिए एक नया संदेश देते हैं कि इस दुनिया में सब लोग बराबर है और सब लोग प्रेम और भाईचारे से रहें।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions