Hindi, asked by feminasultan, 2 months ago

'ईमानदारी सबसे बड़ा धन है' प्रस्तुत उक्ति बनाकर लगभग 100-120 शब्दों में एक मौलिक कथा लिखिए।​

Answers

Answered by navinroy802212
1

Answer:

ईमानदारी ही सबसे बड़ा धन है

Explanation:

Attachments:
Answered by mayankmayank123raj
8

Answer:

'ईमानदारी सबसे बड़ा धन है' प्रस्तुत उक्ति बनाकर लगभग 100-120 शब्दों में एक मौलिक कथा लिखिए।

Explanation:

ईमानदारी बहुत ही कम देखने को मिलती है। इसलिए इसकी बहुत महत्त्वता है। यह हमें हमारे लेन-देन में साफ तथा स्पष्ट बनाती है। एक ईमानदार व्यक्ति को इज्जत भी मिलती है तथा समाज में उस पर विश्वास भी किया जाता है। वह लोगों के दिलों में पक्का स्थान प्राप्त कर लेता है। एक व्यक्ति बेईमानी से रातों-रात अमीर हो सकता है किन्तु उसकी यह अमीरी अधिक देर तक नहीं रहती। ईमानदार व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है। वह किसी से नहीं डरता। वह सदा सर उठा कर जीता है। ईमानदारी देर तक रहने वाला निवेशन है। इसके विपरीत बेईमानी इस से विपरीत है। यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। इस से लोगों का नैतिक पतन हो जाता है। बाहर से वे बहुत खुश लगते हैं किन्तु अन्दर से बिल्कुल भी सुखी नहीं होते। उनके पाप सदा उन्हें डराते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि बेईमान लोगों की गिनती ईमानदार लोगों से बहुत अधिक है लेकिन फिर भी ईमानदारी ही सबसे अच्छी नीति है

Similar questions