Hindi, asked by bhartikanchan69, 1 month ago

ईनका विलोम शब्द क्या होगा:-

वीरता = _______
फूल = _______
अच्छा = _______
जीत = _______
गरीब = _______
सच्चा = _______
सूखा = _______
अंधेरा = _______
पक्के = ________
pleasee answer in 10 minutes​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
16

HEYA, BUDDY !!

वीरता = कायरता

फूल = काँटा

अच्छा = बुरा

जीत = हार

गरीब = अमीर

सच्चा = झूठा

सूखा = गीला

अंधेरा = उजाला

पक्का = कच्चा

जैसा कि हम जानते हैं विलोम का अर्थ होता है उल्टा। जब किसी शब्द का उल्टा या विपरीत अर्थ दिया जाता है उस शब्द को विलोम शब्द कहते हैं अथार्त एक – दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्दों को विलोम शब्द कहते हैं। इसे विपरीतार्थक शब्द भी कहते हैं।

Answered by Anonymous
143

Answer:

उत्तर :-

इनका विलोम शब्द क्या होगा?

↠ (1) वीरता = कायरता

↠ (2) फूल = कांटा

↠ (3) अच्छा = बुरा

↠ (4) जीत = हार

↠ (5) गरीब = अमीर

↠ (6) सच्चा = झूठा

↠ (6) सूखा = गीला

↠ (7) अंधेरा = उजाला

↠ (10) पक्के = कच्चे

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

✳ विलोम शब्द -

विलोम शब्द अर्थात विपरीतार्थक शब्द किसी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द को कहते हैं।

↦ दूसरे शब्दो में कहा जाए तो एक-दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द विलोम कहलाते हैं।

↦ अत: विलोम का अर्थ है - उल्टा या विरोधी अर्थ देने वाला।

★ उदहारण -

  • ↦ अच्छा - बुरा
  • ↦ ज्ञानी - अज्ञानी
  • ↦ आस्तिक - नास्तिक
  • ↦ हसना - रोना
  • ↦ नूतन - पुरातन

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पर्यायवाची शब्द -

पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

उदाहरण -

  • ↦ अंत- समाप्ति, अवसान, इति,
  • ↦ सूर्य - दिनकर, दिवाकर, रवि, 

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

निम्नलिखित शब्दों के दो दो पर्यायवाची शब्द लिखिए

https://brainly.in/question/44306138

Similar questions