History, asked by mansimanglani8292, 1 year ago

ईसा मसीह के माता पिता कौन थे

Answers

Answered by chandresh126
12

उत्तर :

बाइबिल के अनुसार ईसा की माता मरियम गलीलिया प्रांत के नाज़रेथ गाँव की रहने वाली थीं। और ईसा  के पिता का नाम जोसफ था |

ईसा मसीह जिनको यीशू, जीसस या जीजस क्राइस्ट के नाम से भी जाना जाला  है| ईसा मसीह जिन्हें नासरत का यीशु भी कहा जाता है, ईसाई धर्म के प्रवर्तक हैं । ईसाई लोग उन्हें परमपिता परमेश्वर का पुत्र और ईसाई त्रिएक परमेश्वर का तृतीय सदस्य मानते हैं |

Answered by bhatiamona
15

ईसा मसीह उनके पिता का नाम जोसफ था और माता का नाम मरियम था.

आज से 1992 वर्ष पूर्व 25 दिसम्बर को ईसा मसीह का जन्म यरुशलम के बेतलहम नामक गाँव में हुआ था. हम क्रिसमस का खूब धूम धाम से मनाते है. क्रिसमस  को हम ईसा मसीह के जन्मदिवस की खुशी में मनाते है.  

Similar questions