Social Sciences, asked by guddukumar6146, 5 months ago

ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना केसे हुए​

Answers

Answered by sainiantriksh1
0

Answer:

जब अंग्रेज शासन था तब उन्होंने यह अपनी एक industry खोली ताकि भारत का माल वो products में बनाकर यहां बेजना सुरु कर दे पैसे लेने सुरु कर से

Answered by AngryLupusYT
0

Answer:

10 अप्रैल 1591 में ईस्ट इंडिया कंपनी अनौपचारिक तौर पर स्थापित की गई.

Explanation:

जब अंग्रेजों का साम्राज्य हिचकोले खा रहा था, तब उन्होंने एक नई व्यापारिक कंपनी गठित की. इसका नाम था ईस्ट इंडिया कंपनी. ये भारत में व्यापार करने आई और फिर धीरे धीरे इस पूरे देश को अपना गुलाम बना लिया. 150 सालों से कहीं ज्यादा समय तक वो हम पर राज करते रहे. जानिए कैसी थी ईस्ट इंडिया कंपनी

16वीं शताब्दी में अंग्रेजी साम्राज्य हिचकोले लेने लगा था. यूरोप में व्यापार और मुनाफे के दरवाजे बंद होते जा रहे थे. हालैंड और पुर्तगाल फैलते जा रहे थे.उनकी व्यापारिक और औपनिवेशिक ताकत अंग्रेजों को चुनौती देने लगी थी. बेशक भारत में आने के बाद अंग्रेज शान से कहा करते थे कि अंग्रेजी

राज का सूरज कभी डूबता नहीं..लेकिन ये सूरज तब डूबता हुआ ही लग रहा था. ऐसी हालत में 31 दिसंबर 1600 में इंग्लैंड की महारानी से पट्टा हासिल कर ईस्ट इंडिया कंपनी की शुरुआत हुई. इस कंपनी को पूर्वी दुनिया के देशों में व्यापार का एकाधिकार दे दिया गया.

I know this answer is long but it's helps you so please subscribe my YouTube channel Angry Lupus

Similar questions
Math, 2 months ago