ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने पहले सिक्के किस मुग़ल शासक के नाम पर जारी किये?
A. जहाँगीर
B. फर्रुखसियार
C. मुहम्मद शाह
D. जहान्दर शाह
Answers
Answered by
1
here is your answer
the correct answer is option is B
फर्रुखसियार
साल 1600 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से पहले यह सिक्का प्रसिद्ध हो चुका था। ब्रिटिश सरकार ने भारत में पाउंड लाने की कोशिश की, लेकिन रुपए के आगे ऐसा हो न सका। साल 1717 में अंग्रेजों ने मुगल राजा फारुख़सियर से ब्रिटिश मुद्रा को बॉम्बे मिंट में बनाने की इजाजत ली।
ब्रिटिश राज के सोने के सिक्कों को कैरोलिना चांदी के सिक्कों को एंगलिना और तांबे के सिक्कों को कॉपरून कहा। छोटे-छोटे सिक्कों को टिनी कहा जाता था। 18वीं शताब्दी में सबसे पहले कागज की मुद्रा को छापा गया था।
कागज की मुद्रा को सबसे पहले बैंक ऑफ हिंदुस्तान, जनरल बैंक इन बंगाल, और द बंगाल बैंक ने जारी किया। भारत का सबसे पुराना नोट, दो सौ पचास सिक्का रुपये का Bank of Bengal ने जारी किया था, 3 सितंबर 1812 की तारीख लिखी है।
मगर, 1857 के आंदोलन के बाद ब्रिटिश सरकार ने रुपए को औपचारिक रूप से सरकारी मुद्रा घोषित कर दिया।इन नोट और सिक्कों पर किंग जॉर्ज VI की तस्वीर छपी थी। 1862 में रानी विक्टोरिया के सम्मान में उनकी तस्वीर वाले बैंक नोट छापे गए और उसके बाद कई और राजाओं की तस्वीरें छपती रहीं।
hope you understand
the correct answer is option is B
फर्रुखसियार
साल 1600 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से पहले यह सिक्का प्रसिद्ध हो चुका था। ब्रिटिश सरकार ने भारत में पाउंड लाने की कोशिश की, लेकिन रुपए के आगे ऐसा हो न सका। साल 1717 में अंग्रेजों ने मुगल राजा फारुख़सियर से ब्रिटिश मुद्रा को बॉम्बे मिंट में बनाने की इजाजत ली।
ब्रिटिश राज के सोने के सिक्कों को कैरोलिना चांदी के सिक्कों को एंगलिना और तांबे के सिक्कों को कॉपरून कहा। छोटे-छोटे सिक्कों को टिनी कहा जाता था। 18वीं शताब्दी में सबसे पहले कागज की मुद्रा को छापा गया था।
कागज की मुद्रा को सबसे पहले बैंक ऑफ हिंदुस्तान, जनरल बैंक इन बंगाल, और द बंगाल बैंक ने जारी किया। भारत का सबसे पुराना नोट, दो सौ पचास सिक्का रुपये का Bank of Bengal ने जारी किया था, 3 सितंबर 1812 की तारीख लिखी है।
मगर, 1857 के आंदोलन के बाद ब्रिटिश सरकार ने रुपए को औपचारिक रूप से सरकारी मुद्रा घोषित कर दिया।इन नोट और सिक्कों पर किंग जॉर्ज VI की तस्वीर छपी थी। 1862 में रानी विक्टोरिया के सम्मान में उनकी तस्वीर वाले बैंक नोट छापे गए और उसके बाद कई और राजाओं की तस्वीरें छपती रहीं।
hope you understand
Answered by
0
Hey mate
here's ur answer
here's ur answer
Similar questions