Social Sciences, asked by Ramhluosiem6926, 1 year ago

ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?
(A) 1897
(B) 1795
(C) 1792
(D) 1752

Answers

Answered by aditya7245
0

Hey your answer is

(C) 1792

Answered by halamadrid
0

■■सन १७९२ में ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान पर विजय प्राप्त की थी।■■

●तृतीय आंग्ल- मैसूर युद्ध ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मैसूर साम्राज्य के शासक टीपू सुलतान के बीच लड़ा गया था।

●यह युद्ध वर्ष १७८९ से लेकर १७९२ के बीच लड़ा गया था और इस युद्ध में टीपू सुलतान की हार हुई थी।

●इस युद्ध के परिणामस्वरूप अंग्रेजों और टीपू सुलतान के बीच श्रीरंगपट्टनम की संधि हुई थी, जिसके अनुसार टीपू सुलतान को अंग्रेजों को अपने राज्य का आधा हिस्सा हवाले करना था, साथ ही युद्ध की क्षतिपूर्ती के रूप में ३ करोड़ रुपये भी देने थे।

●जब तक वे अंग्रेजों को ३ करोड़ रुपये नहीं देते, तब तक टीपू सुलतान को अपने दो बेटों को अंग्रेजों को बंधक के रूप में सौंपने थे।

Similar questions