Hindi, asked by garlapatibujji38, 11 hours ago

ईशान की मदद निकुंभ सर कैसे करते हैं?

Answers

Answered by clementcherian
0

Answer:

Explanation:

1) ईशान अवस्थी (दर्शील सफारी) एक आठ वर्षीय लड़का है जो स्कूल से नफरत करता है।

2)हमें पशु पक्षियों के प्रति दया भाव रखते हुए भीषण गर्मी और लू को देखते... मूक प्राणियों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हमें पशु पक्षियों के प्रति दया भाव रखते हुए भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पक्षियों के लिए चुग्गा व पानी पीने की व्यवस्था करनी चाहिए।

3)बच्चों के समग्र व्यक्तित्व के आधार का निर्माण करने में प्ले स्कूलों ने काफी योगदान दिया है। ये स्कूल बच्चों को वांछित विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए तैयार करने में मदद करते हैं। प्ले स्कूल छोटे बच्चों में सामाजिक और शैक्षिक कौशल का विकास करते हैं। यह स्कूल बच्चों को अधिक अनुशासित और समयनिष्ठ बनाते हैं।

4)एक बाततो साफ है कि तारे ज़मीन पर एक ऐसी फ़िल्म है जो न केवल आपका मनोरंजन करती है बल्कि आपको जागरूक भी करती है. माता-पिता का अपने बच्चों के प्रति जो नजरिया है, जो उम्मीदें हैं और जो रवैय्या है उसमें होने वाली कमियों पर इस फ़िल्म के द्वारा प्रकाश डाला गया है

Similar questions