India Languages, asked by krishnabailwal76841, 7 months ago

ईश्वर को प्राप्त करने की पहली सीढ़ी क्या है​

Answers

Answered by rIhAn7954
0

Answer:

मुझे औरों के दृष्टिकोण के बारे में तो नहीं पता लेकिन मैं अपनी बात कर सकता हूँ ।

मुझे लगता है हर वो व्यक्ति जो ईश्वर के द्वारा रचे हुए इस ताने बाने को उचित सम्मान देता है वही ईश्वर के सबसे क़रीब है।

अधिकांश मनुष्यों के साथ मुश्किल ये है की वो अपने आप सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रजाति समझते हैं और इस आडंबर के कारण अन्य जीवों और पादपों को नुक़सान पहुँचाते हैं जिसका प्रतिकूल प्रभाव हम हर जगह महसूस कर सकते हैं।

मुझे लगता है इस धरती पर जो जैव विविधता और उसके बीच जो पारस्परिक सम्बंध है वही ईश्वर और उसके उपस्थिति का प्रमाण है और हम उसको ही नष्ट करने पे तुले हैं जाने और अनजाने में और इस प्रयास में ही हम ईश्वर से दूर होते चले जा रहे हैं ।

अपने आप में लघुता की भावना होना ही ईश्वर के सबसे क़रीब होना है।

हर हर महादेव।।

HOPE IT HELPS ☺️☺️

Similar questions