Hindi, asked by saurabhkumarjayaswal, 8 months ago

ईश्वर पेटलीकार किस भाषा के लेखक है?
(A) तमिल (B) उड़िया (C) गुजराती (D) कनड़​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (C) गुजराती

व्याख्या :

ईश्वर पेटलीकर गुजराती भाषा के लेखक थे। ईश्वर पेटलीकर का पूरा नाम ईश्वर  मोती भाई पटेल था। वह ईश्वर पेटलीकर नाम से लेखन कार्य करते थे। उनका जन्म 9 मई 1916 को गुजरात के पेटलाद के पेटली गाँव में हुआ था। शुरुआती जीवन गाँव में बिताने के बाद वे अहमदाबाद बस गए। गाँव के प्रति अपना समर्पण प्रस्तुत करने के लिए अपने उन्होंने अपना उपनाम पटेल से पेटलीकर कर लिया और इसी नाम से लेखन कार्य करने लगे। उनका निधन 22 नवंबर 1983 को 67 वर्ष की आयु में हुआ था।

Similar questions
Math, 1 year ago