Hindi, asked by satvik4929, 8 months ago

ईटा फोर्ट कहां स्थित है और उसकी विशेषता क्या है​

Answers

Answered by shilpasen1306
6

Answer:

ईटा दुर्ग भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य की राजधानी ईटानगर में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है। "ईटा" शब्द का अर्थ "ईंट" है, और इसी के नाम पर ईटानगर का नाम पड़ा है। ईटा दुर्ग का निर्माण 14वी या 15वी शताब्दी में शुतीया राजवंश ने किया था। दुर्ग का आकार टेढ़ा-मेढ़ा है और इसमें उस समय की ईंटें लगाई गई हैं। दुर्ग में तीन द्वार हैं जो पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी दिशाओं में स्थित हैं।

Similar questions