Hindi, asked by Aashikasofiajain2, 1 year ago

ईट का जवाब पत्थर से देना

मुहावरे का मतलब बताओ​

Answers

Answered by bhatiamona
6

ईंट का जवाब पत्थर से देना , मुहावरे का मतलब बताओ​ :

ईट का जवाब पत्थर से देना : करारा जवाब देना , जबरदस्त बदला लेना , मुँहतोड़ जवाब देना |

वाक्य : गाँव वालों ने जब मोहन की माँ को मंदिर से बाहर निकाला तब , मोहन ने  ईंट का जवाब पत्थर से दिया |

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

Answered by rudransh4375
0

Answer:

वाक्य प्रयोग: जब हमारे देश की सुरक्षा पर आंच आई है तो हमारे भारतीय देश के सेना चुप नहीं बैठते हैं बल्कि वे ईट का जवाब पत्थर से देते हैं।

वाक्य प्रयोग: संसद पर जब आतंक हमला हुआ तब उस समय भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग करके उन आतंकवादियों का सामना किया और ईट का जवाब पत्थर से दिया।

Similar questions