Hindi, asked by PrincessFragrance, 6 months ago

ईदगाह कहानी मुंशी प्रेमचन्द द्वारा लिखित कहानी है। जिसमें भारत की साझी संस्कृति, एवं ग्रामीण जीवन की झलक दिखाई देती है?​

Answers

Answered by TalentedLady
7

निम्न लिखित प्रसंग ईद के अवसर पर ग्रामीण समाज की ख़ुशी को प्रकट करता है-

ईद के त्योहार के आने की खुशी में ग्रामीण समाज ही नहीं अपितु वातावरण भी सुहाना लग रहा है। चारों ओर रौनक लगी हुई है। सभी उत्साह और उल्लास के साथ ईद की तैयारियों में लगे है। गाँव के स्त्री पुरुष बच्चे हर वर्ग में ईद त्योहार का उल्लास दिखाई दे रहा है। लोग ईदगाह जाने की तैयारी कर रहे है। कोई कुरते में बटन लगा रहा है तो कोई कडे जूतों में तेल डालने के लिए तेली के घर से तेल ला रहा है। बैलों को जल्दी-जल्दी सानी-पानी दी जा रही है। सभी ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार रोजा रखा है। बच्चे खुशी-खुशी मेले में जाने की तैयारी कर रहे है। मेले में खिलौने तथा मिठाई खरीदने के लिए पैसे गिने जा रहे है। इस प्रकार गाँव में ईद के अवसर पर उल्लास देखते ही बनता है।

___________________

प्रस्तुत प्रश्न में ईद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को आधार बनाकर ग्रामीण पृष्ठभूमि में मुस्लिम संस्कृति एवं जीवन का चित्रांकन किया गया है। ईद के अवसर पर गाँव के लोगों की ख़ुशी देखने योग्य होती है। उस दिन सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे होते हैं और नये कपड़े और जुत्ते पहनते हैं। गृहिणियां दूध की मीठी सेवेइयाँ बनाती हैं। चारों तरफ ख़ुशी और चहलपहल का माहौल होता है।

Similar questions