Geography, asked by h7728940475, 1 month ago

इकाई 9 ऊर्जा संसाधन अति लघु उत्तरीय प्रश्न- प्रश्न.1 उत्तर-पूर्वी भारत के प्रमुख तेल क्षेत्रों (Oil Producing Areas) के नाम लिखिए। उत्तर: (30 शब्द, जून 2018, जून 2015) उत्तर-पूर्वी भारत में ही सर्वप्रथम तेल क्षेत्र की खोज की गई थी। यहाँ स्थित प्रमुख तेल क्षेत्र निम्न है : डिग्बोई क्षेत्र, नाहर कटिया क्षेत्र, मोरान-हुगरीजन क्षेत्र रूद्रसागर लकवा क्षेत्र सुरमा घाटी क्षेत्र आदि। प्रश्न.2 नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन को परिभाषित कीजिए। (30 शब्द, दिसंबर 2017) ऊर्जा के वे स्त्रोत या संसाधन जिनका एक बार उपयोग करने के बाद पुनः उत्पादन या निर्माण कर जिन्हें उपयोग में ले सकते है, वे संसाधन नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन कहलाते हैं। ये ऊर्जा संसाधन प्रकृति में असमाप्य है तथा इनसे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता है। प्रश्न. 3 भारत में पहला परमाणु शक्ति गृह कहाँ स्थापित किया गया? (30 शब्द, 2016) उत्तर: दिसंबर उत्तर: भारत में पहला परमाणु शक्ति गृह का निर्माण महाराष्ट्र राज्य में तारापुर नामक स्थान पर सन् 1969 में किया गया । इस शक्ति गृह की स्थापना अमेरिका के सहयोग से की गई। प्रश्न.4 दो खनिजों का नाम लिखिए जो परमाणु ऊर्जा पैदा करने के उपयोग में आते हैं। (30 शब्द, जून 2016) देश में ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग और सीमित संसाधनों को देखते हुए परमाणु ऊर्जा का विकास किया गया । भारत में परमाणु ऊर्जा उत्पादन के स्त्रोत निम्न है : यूरेनियम, थोरियम, इल्मेनाइट, बेरिलियम, जिरकन आदि। ​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

Earth's atmosphere is composed of about 78 percent nitrogen, 21 percent oxygen, 0.9 percent argon, and 0.1 percent other gases. Trace amounts of carbon dioxide, methane, water vapor, and neon are some of the other gases that make up the remaining 0.1 percent

Similar questions