Hindi, asked by surajchouhan5014, 4 days ago

(इकाई I/Unit I) Traditional डेटाबेस की अपेक्षा Rel
ational डेटाबेस के क्या फायदे हैं? ​

Answers

Answered by kkumaravi07
0

Answer:

यह data को टेबल के रूप में उपलब्ध है. इसमें data को रो और कॉलम के रूप में भी स्टोर कर सकते हैं. पंक्ति को यूनिक आइडेंटिटी प्राथमिक कुंजी के द्वारा उपलब्ध कर सकता है. यह data को शीघ्रता से वापस करने के लिए सूचकांक को क्रिएट करता है.

टाबेस के आने से किसी भी जानकारी को Store करके रखा जा सकता है.

डेटाबेस के जरिए कम Space में अधिक जानकारियों को जुटाया जा सकता है.

डेटाबेस की मदद से उसमें Store जानकारियों को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.

डेटाबेस की मदद से New Data को Add करना और पुराने डाटा को Edit करने का ऑप्शन भी हमें डेटाबेस में मिल जाता है.

डेटाबेस की मदद से डाटा को फिल्टर किया जा सकता है.

डेटाबेस की मदद से डाटा को अलग-अलग प्रकार के Sort में बांटा जा सकता है.

एक ही डेटाबेस में कई सारी एप्लीकेशन या फिर यूजर एक साथ एक्सेस कर सकते हैं.

Similar questions