Political Science, asked by skr121330, 11 months ago

इलाकाबंदी नीति से आप क्या समझते है​

Answers

Answered by sadiaanam
0

Answer: इलाका बंदी निति मतलब lock down किसी इलाके को किसी कारण सम्बंधित बन्द कर देना।

Explanation:

इलाका बंदी निति मतलब lock down किसी इलाके को किसी कारण सम्बंधित बन्द कर देना।

जिस प्रकार दंगे होने पार जिस इलाके में वह घटना घटित हुई है उस इलाके मे धारा 144 लगा दी जाती हैं  जिसमे कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस की इजाजत के उस इलाके से बहार तथा कोई भी दुसरे इलाके का व्यक्ति उस इलाके के अन्दर नहीं आ सकता विवादित स्थितियों के कारण अक्सर यह किया जाता है इसी प्रकार covid के दोरान भी जिस इलाके मे मरीजों की संख्या आधिक हुआ करती थी  उस इलाके को बन्द कर दिया जता था।

यह सब इलाका बंदी निति के अन्तर्गत हाय हुआ था l

https://brainly.in/question/16840418

#SPJ1

Answered by bhatiamona
0

इलाका बंदी नीति से आप क्या समझते है​?

इलाकाबंदी से तात्पर्य किसी विशेष इलाके को पूरी तरह सील कर देने से होता है। किसी भी महामारी अथवा किसी आतंकी घटना अथवा किसी भी तरह की आपराधिक घटना या दंगे आदि के कारण या सांप्रदायिक तनाव आदि के कारण किसी विशेष इलाके को पूरी तरह सील बंद कर दिया जाता है ताकि उस इलाके से ना तो कोई बाहर निकल पाए और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति उस इलाके में घुस पाये। ऐसा स्थिति को नियंत्रण करने के लिए किया जाता है। अक्सर इस तरह की इलाका बंदी किसी महामारी आदि के संबंध में कर दी जाती है ताकि महामारी का प्रसारण दूसरे इलाकों में नहीं किया जा सके। कोरोना की मारी के कारण इलाकाबंदी एक आम प्रचलन बन गया था जिसके कारण अलग-अलग इलाकों को सीलबंद किया गया था ताकि महामारी का प्रसार अधिक ना हो सके।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/49221840

नील की खेती के लिए कौन सी जलवायु उपयुक्त होती है?

https://brainly.in/question/13198838

भूस्खलन से आप क्या समझते हैं?

Similar questions