Hindi, asked by parinitayadav202, 6 months ago

इलाके लगते हैं सुंदर किनारे के समुद्र वाक्य का क्रम सही कीजिए​

Answers

Answered by Umar1324
2

Answer:

hope its helpfull to you

Explanation:

समंदर किनारे बसे शहर, छोटे-छोटे द्वीप डूब जाएंगे. मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के समुद्र तट वीरान हो जाएंगे. न्यूयॉर्क, सिडनी और मयामी के ख़ूबसूरत समंदर किनारे, पानी में डूब जाएंगे.

अपने पसंदीदा समुद्री तट के ऐसे पानी में डूबने का तसव्वुर डराता है. मगर पर्यावरण की निगरानी करने वाले वैज्ञानिक काफ़ी वक़्त से ऐसे हालात के बारे में आगाह कर रहे हैं. वो कहते हैं कि समुद्र में पानी तेज़ी से बढ़ रहा है. इस दावे को मज़बूत बनाने के लिए वो कई सबूत होने का दावा भी करते हैं.

अगर ऐसा हो रहा है तो आख़िर समंदर का स्तर कितना ऊंचा उठ सकता है? इससे समुद्र के क़रीब रहने वालों पर क्या असर पड़ेगा?

पहले-पहल बीसवीं सदी की शुरुआत में वैज्ञानिकों की नज़र समुद्रों में पानी बढ़ने की तरफ़ गई थी. 1941 में जर्मन मूल के अमरीकी वैज्ञानिक बेनो गुटेनबर्ग ने समुद्र की लहरों, पानी के स्तर को मापा था. तभी उन्हें लगा था की समंदर के अंदर कुछ तो गड़बड़ हो रही है. समंदर में आने वाले ज्वार भाटा के क़रीब सौ साल के आंकड़ों का हिसाब लगाया गया तो गुटेनबर्ग का शक सही निकला. पिछले सौ सालों से समुद्र का स्तर बढ़ रहा था.

Similar questions