इलाका में बढती गंदगी के विषय में दो पडोसियों में संवाद
Answers
Answered by
3
सोनिया की मम्मी- देखो तो हमारे मोहल्ले में कितनी गंदगी हो गई है। लोगों को सुध ही नहीं है।
नीलू- गंदगी किसी और ने नहीं हमारे गली के लोगों ने खुद की है। यही कारण है कि वे बेखबर बने हुए हैं।
सोनिया की मम्मी- फिर तो हमें कुछ करना ही पड़ेगा। वरना यह गंदगी का अंबार लगने लग जाएगा और हमारा मोहल्ला रहने लायक नहीं रहेगा।
नीलू- सोनिया की मम्मी हम क्या कर सकते हैं?
सोनिया की मम्मी- हम ही कुछ कर सकते हैं। हमें लोगों को समझना पड़ेगा। कल हमारे मोहल्ले की मींटिग है। उसमें यह मुद्दा उठाएँगे।
नीलू- ठीक है मैं भी तुम्हारे साथ हूँ। कल बात करेंगे।
Antoine
Similar questions