Hindi, asked by Darrell2902, 3 months ago

इलेक्रानिक मीडिया आने से पहले हम अपने संर्देश प्रिय जानो को किन माध्यमों से देते
थे?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इलेक्रानिक मीडिया आने से पहले हम अपने संदेश प्रिय जनों को किन माध्यमों से देते

थे ?​

इलेक्रानिक मीडिया आने से पहले हम अपने संदेश प्रिय जनों को संदेश , ‘दूत , कबूतर , पत्र , चिड्डी आदि के द्वारा संदेश भेजते थे |

  प्राचीन काल में संचार के साधन नहीं हुआ करते थे | प्राचीन काल में एक स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश भेजने के लिए ‘दूत’ भेजे जाते थे ,  जो जाने के लिए घोड़ों आदि का प्रयोग करते थे । उन्हें पहुंचने में काफी समय लगता था |

पक्षियों द्वारा संदेश भेजे जाते थे |  पत्र का प्रयोग किया जाता था | प्राचीन काल में एक स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश भेजने में महीनों लग जाते थे।

पत्र  जिसे हम पहले जमाने में चिढ़ी कहते थे| एक दूसरे का हल चाल पूछने के लिए पत्र लिखते और फिर काफ़ी दिनों तक उस पत्र क जवाब का इंतजार करते थे | पत्र में सब कुछ लिख सकते थे दिल खोल के |

Similar questions