Science, asked by ag8552225, 3 months ago

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी इलेक्ट्रॉन की विशेषताएं बताइए​

Answers

Answered by abhijeetarjun98
2

इलेक्ट्रॉन की खोज 1897 में ब्रिटेन के महान भौतिकविद जे. जे थोमसन द्वारा की गयी थी। जिन चीजों को हम अपने चारों तरफ देखते है वे सभी वस्तुएं परमाणुओं से मिलकर बनी होती है और परमाणु नाभिक व इलेक्ट्रॉन से मिलकर बना होता है अत: सभी चीजो का इलेक्ट्रान एक घटक है।

Answered by Manmohankeshri11
0

Answer:

इलेक्ट्रॉन की खोज 1897 में ब्रिटेन के महान भौतिकविद जे.जे थोमसन द्वारा की गयी थी।

एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान काफी कम होता है, यह एक अणु और प्रोटोन और न्यूट्रॅान से भी काफी कम होता है।

इलेक्ट्रॉन का शेष द्रव्यमान 9.10938356 × 10^-31 किग्रा है , जो कि प्रोटॉन के केवल 1 / 1,836 के बराबर है।

इलेक्ट्रॉन बहुत ही छोटे कण होते हैं और यह किसी भी परमाणु में उतनी ही संख्या में होते हैं जितनी संख्या में उस परमाणु में पॉजिटिव चार्ज पार्टिकल्स होते हैं।

इलेक्ट्रॉनों में कणों और तरंगों के गुण होते हैं: वे अन्य कणों के साथ टकरा सकते हैं और प्रकाश की तरह फैल सकता है इलेक्ट्रॉनों के आकार बादलों के समान हैं जो एक परमाणु के नाभिक के चारों ओर होते हैं।

Similar questions
Math, 1 month ago