इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं-
(a) सहसंयोजी
(b) विधुत संयोजी
(c) कार्बनिक
(d) कोई नहीं
Answers
Answer:
electron k sthanantaran se bane yogik carbonic kehlate h
Answer:
सहसंयोजी बंध निर्माण में, इलेक्ट्रॉनों का स्थानान्तरण होता है।
Explanation:
Step 1: यह बंध परमाणुओ के मध्य इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण से बनता है। जब दो परमाणुओं के मध्य इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण होता है। तो त्यागने वाले परमाणु पर धनावेश व ग्रहण करने वाले परमाणु पर ऋणावेश आ जाता है। विपरीत आवेश एक दूसरे से जिस बल द्वारा जुड़े होते हैं उसे विद्युत संयोजी बंध या आयनिक बंध कहते हैं।
Step 2: इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन एक परमाणु के संघटक कण है; सभी तीन फर्मिऑन हैं। हालांकि, हाइड्रोजन-1 के परमाणुओं में कोई न्यूट्रॉन नहीं है। इलेक्ट्रॉन पर एक ऋणात्मक विद्युत आवेश होता है। इसका आकार बहुत छोटा होता है और द्रव्यमान 9.11 × 10−31 कि.
Step 3: इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने यौगिक वैद्युत संयोजी कहलाते हैं। परमाणु अस्थायी होता हैं । यदि इलेक्ट्रॉन गति नहीं करेंगे अर्थात् स्थिर रहेंगे तो उन्हें नाभिक का आकर्षण बल नाभिक में खींच लेगा अतः वे नाभिक व इलेक्ट्रॉन के मध्य लगने वाले इस आकर्षण बल से प्राप्त अभिकेंद्री बल के कारण वृत्ताकार मार्ग में गति करते हैं ।
Learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/37573432?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/52736754?referrer=searchResults
#SPJ3