Physics, asked by haribabbukushwaha, 3 days ago

इलेक्ट्रॉनों के वितरण की बोर बरी सकीम उदाहरण सहित लिखिए|​

Answers

Answered by jharodiyagaming
6

Answer:

इसकी प्रथम कक्षा (K) में 2, दूसरी कक्षा (L) में 8 तथा तीसरी कक्षा (M) में 7 इलेक्ट्रॉन होंगे। 20 n में 2, दूसरी कक्षा (L) में 8, तीसरी कक्षा (M) में 8. तथा चौथी कक्षा (N) में 1 इलेक्ट्रॉन होगा। (i) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन, नाभिक के सापेक्ष एक निश्चित स्थिति में रहते हुए नाभिक के चक्कर लगाते हैं।

Answered by deepanshu67892
0

Answer:

बोर बरी स्कीम के अनुसार सोडियम की कंफीग्रेशन है 2, 8, 1 ।

Explanation:

बोर बरी स्कीम के नियम कुछ इस प्रकार हैं:

  • जो कक्षा नाभिक के पास है वह पहले भरी जाएगी।
  • K कक्षा में 2 इलेक्ट्रॉन, L कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन, M कक्षा में 18 इलेक्ट्रॉन ज्यादा से ज्यादा हो सकते हैं।
  • ज्यादा से ज्यादा कक्षा में  2n^{2} इलेक्ट्रॉन हो सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर सोडियम को ले लीजिए। सोडियम का एटॉमिक नंबर 11 है। पहली कक्षा से इलेक्ट्रॉन भरें क्योंकि वह नाभिक के क़रीब है। तो पहली कक्षा में 2 इलेक्ट्रॉन होंगे। दूसरी कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन होंगे और तीसरी कक्षा में 1 इलेक्ट्रॉन होगा।

Similar questions