Hindi, asked by nisha12911, 10 months ago

इल्ली को किसकी पुत्री बताया गया है?
(क) पृथ्वी की
(ख) चने के पौधे की
(ग) अन्न की
(घ) गोबर की

Answers

Answered by rajkaran89
1

Answer:

Prithvi ke

Explanation:

prithvi ke is the write answer

Answered by franktheruler
0

इल्ली को पृथ्वी की पुत्री बताया गया है१

विकल्प ( )

  • दिया गया प्रश्न " जीप पर सवार इल्लियां " निबंध से लिया गया है। यह एक व्यंग्य है। इस निबंध के लेखक है शरद जोशी जी।
  • सरकार द्वारा चने की फसल पर इल्ली उन्मूलन अभियान शुरू किया गया था, बड़ा अफसर इस अभियान की प्रगति देखने खेतों में गया।
  • बड़ा अफसर जिस किसान की खेत में गया था, उस खेत में इल्लियां नहीं थी तथा वहां पर चने के बूटे लहलहा रहे थे। उस अफसर ने जब लहलहाते चने देखे तो उसके मन में लालच अा गया। उस अफसर ने किसान को अपने घर ले जाने के लिए चने के बूटे लाने का आदेश दे दिया।
  • उस किसान ने तब बहुत सारे चने के पौधे उखाड़ कर अफसर की जीप में रख दिए।
  • अफसर के साथ और भी दो सहयोगी थे, तीनों ने मिलकर हरे चने खाए।
  • उस प्रकार इल्लियां ने तो हरी भरी फसल को नुक़सान नहीं पहुंचाया परन्तु ये तीनों उसे हानि पहुंचा गए।
  • इस संदर्भ में लेखक कहते है कि ये तो सामान्य इल्लियों से भी बड़ी इल्लियां निकले।
  • लेखक इस प्रसंग पर यह व्यंग्य कर रहे है कि ये इल्लियां जीप पर सवार होकर आई थी व खेत को नुक़सान पहुंचाकर चली गई इसलिए निबंध का नाम जीप कर सवार इल्लियां रखा गया। उनके अनुसार ये बड़े अफसर व उनके सहयोगी आम जनता को नुकसान पहुंचाने का काम ही करते है।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/41738400

https://brainly.in/question/12183000

Similar questions
Math, 1 year ago