इल्तुतमिश गुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक था।" विवेचना कीजिए।
Answers
इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक तथा प्रथम वैधानिक सुल्तान था। इसने 1229 ई. में बगदाद के खलीफा अल-मुंतसिर-बिल्लाह से सुल्तान की उपाधि व खिलअत (इजाजत) प्राप्त की। यह पहला मुस्लिम शासक था जिसने सिक्कों पर टकसाल का नाम अंकित करवाया था
hope it helps
प्रश्न :- इल्तुतमिश गुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक था।" विवेचना कीजिए ?
उतर :-
पृथ्वीराज चौहान को हराने के बाद मोहम्मद ग़ौरी ने कुतुबुद्दीन ऐबक को भारत का शासक नियुक्त किया था जिसने 1206 ईस्वी में गुलाम वंश की नींव रखी । इसने अपनी लाहौर को अपनी राजधानी बनाया । परंतु 4 वर्ष बाद ही 1210 ईस्वी में इसकी मृत्यु के बाद इसका दामाद इल्तुतमिश भारत की गद्दी पर बैठा l इसने भारत के सिंहासन पर बैठने के बाद अपनी राजधानी को लाहौर से दिल्ली स्थांतरित किया । इसलिए इल्तुतमिश को गुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक कहा जाता हैं । इसने इक्ता प्रथा को शुरू किया और सोने व चांदी के सिक्के चलाए तथा कुतुबमीनार का काम पूरा करवाया l इल्तुतमिश प्रथम शासक था जिसने बगदाद के खलीफा से सुल्तान की वैधानिक उपाधि हासिल की । चूंकि इसने 1210 ईस्वी से ले कर 1236 ईस्वी तक दिल्ली की गद्दी पर शासन किया इसलिए हम कह सकते है कि इल्तुतमिश ही गुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक था ।
यह भी देखें :-
प्रश्न-7
बौद्ध साहित्य की रचना किस भाषा में हुई है ?
In which language is Buddhist literature composed?
https://brainly.in/question/41262476