Social Sciences, asked by shrishtijaiswal2027, 1 year ago

Illegal Dabba Trading kya hai – डब्बा ट्रेडिंग क्या है और वह गैरकानूनी क्यूँ है

Answers

Answered by Anonymous
0
डब्बा ट्रेडिंग एक प्रकार का अवैध बाजार है डब्बा ट्रेडिंग को बकेटिंग या बॉक्स ट्रेडिंग के रूप में भी जाना जाता है, जिसमे निवेशकों को फसाकर लुटा जाता है इस पर सेबी भी अपनी कार्यवाही कर रही है लेकिन यह डब्बा व्यवसाय और भी बढ़ रहा है, इसमें इनकम टैक्स विभाग की नजर नाह होती है इसलिए इसमें काला धन लगाकर उसे सफेद बनाया जाता है| डब्बा ट्रेडिंग में दलाल किसी बड़े निवेशक की तलाश में रहता है, निवेशक रूपये कमाने के लालच में अपनी हद से ज्यादा इसमें निवेश कर देते है जिसके कारण उन्हें ज्यादातर हानि ही वहन करनी पड़ती है, इस व्यवसाय अगर आपको नुकसान होगा तो डब्बा व्यापारी को फायदा होगा और अगर आपको फायदा हो रहा है तो डब्बा व्यवसाय वाले आपके पैसे लेकर भाग जाएगे जिससे आपको बहुत ज्यादा हानि उठानी पड़ेगी| डब्बा ट्रेडिंग निम्न प्रकार से काम करता है-

आपने 70 रूपये के 100 निफ्टी कॉल खरीदे है  आप उस ऑपरेटर को 7000 रूपये का भुगतान करते है, अब अगर निफ्टी निचे गिरता है तो आप अपने कॉल 50 रुपयों में बेचते है इसके कारण डिफरेंस जो 2000 है वह ऑपरेटर का लाभ होगा| लेकिन इसके उलट अगर डब्बा व्यापारी को भारी हानि होती है तो वह अपनी दुकान बंद करके अपने पास रखे पैसो को लेकर गायब हो जाता है| आजकल तो डब्बा व्यापारियों ने तो इससे सम्बंधित सॉफ्टवेयर का सहारा लेना शुरू कर दिया है जिससे यह बड़ी संख्या में फैल रहा है|

Similar questions