Hindi, asked by tejasoo7106, 11 months ago

Importance of aguricultrial in Hindi essay

Answers

Answered by tishakpatel26
0

भारत गांवों का देश है । भारत की आत्मा गांवों और किसानों में बसती है ।

इसलिए भारत एक कृषि प्रधान देश भी कहलता है । यहां की 70-80 प्रतिशत जनता

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर करती है । किसान हमारे लिए

अन्न, फल, सब्दिया आदि उपजाता है ।


वह पशुपालन भी करता है । लेकिन

भारतीय किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है । स्वतंत्रता के 50 से अधिक

वर्षो के बाद भी वह गरीब, अशिक्षित और शक्तिहीन है । उसे कठोर परिश्रम करना

पड़ता है । उसके परिवार के सदस्य भी दिन-रात खेत-खलिहान में जुटे रहते हैं ।

बड़ी कठिनाई से वह अपना और अपने बाल-बच्चों का पेट भर पाता है ।


अभी

भी उसके पास वही बरसों पुराने खेती के साधन हैं ।उसे बहुत कुछ मानसून पर

निर्भर रहना पड़ता है । अगर समय पर अच्छी बरसात नहीं होती, तो उसके खेत सूखे

पड़े रहते हैं । गांव में अकाल पड़ जाता है, और भूखों मरने की नौबत आ जाती

है । वह अपने हाथों से कठोर परिश्रम करता है, खून-पसीना बहाता है, फिर भी

वह गरीब और परवश है ।




उसकी

आय इतनी कम होती है कि वह अच्छे बीच, खाद, औजार और पशु नहीं खरीद पाता ।

वह अशिक्षित है, और कई अंधविश्वासों और कुरुतियों का शिकार । सेठ-साहूकार

इसका पूरा लाभ उठाकर उसका शोषण कर रहे हैं । वह अपनी संतान को पड़ाने के लिए

भी नहीं भेज सकता । या तो गांव में स्कूल नहीं होता, या फिर बहुत दूर होता

है ।


Similar questions