Hindi, asked by sangeetasalve2, 9 months ago

Importance of air in hindi​

Answers

Answered by Dhawalsaini
2

Answer:

पदार्थों के जलने, श्वसन एवं प्रकाश संश्लेषण जैसी अनेक क्रियाओं के लिए वायु अत्यन्त आवश्यक है । पृथ्वी पर वायु के कारण ही जीवन संभव है, अन्यथा पृथ्वी भी सौरमंडल के अन्य ग्रहों की तरह निर्जीव होती ।

Please mark it brainliest.

Please! Please!

Answered by RahulLubana1800
4

Answer:

वायु में पाई जाने वाली मुख्य गैसें नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन हैं, इनके अतिरिक्त थोड़ी मात्रा में अक्रिय गैसें, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प तथा धूल के कण भी पाए जाते हैं । कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प तथा धूल के कणों की मात्रा ऊँचाई एवं स्थान के साथ बदलती रहती है ।

वायु के अवयवों को सरलता से पृथक किया जा सकता है, तथा क्रियाशील अवयवों की पहचान भी की जा सकती है । आइए वायु के विभिन्न अवयवों को पहचानने हेतु कुछ साधारण क्रियाकलाप करें । वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा को वायुमंडल की आर्द्रता कहते हैं । वर्षा के दिनों में तथा जलाशयों के समीप वायु में नमी की मात्रा अधिक होती है । इसी कारण वर्षा के मौसम में गर्मी की अपेक्षा कपड़े देर से सूखते हैं

Explanation:

plz mark me as brainliest

Similar questions