Business Studies, asked by Prashantsingh11, 1 year ago

Importance of Business Plan in Hindi

Answers

Answered by doremoon
1
एक इमरजेंसी फण्ड रखिए, ताकि जब आपका बिजनेस घाटे या कम मुनाफे में चले….
तो आपके हाथ में कुछ पैसे बचे रहें. और इस इमरजेंसी फण्ड में हर दिन या हर महीने कुछ
पैसे जमा करते जाइए.
नए बिजनेस में यह जरूरी होता है, कि आप बेवजह के खर्चों से बचें.बिजनेस शुरू करने के तुरंत बाद इससे मुनाफे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. किसी छोटे-मोटे बिजनेस
को भी जमने में कम-से-कम 2-4 साल का समय लगता है.
बिजनेस के शुरूआती दिनों में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, हो सकता है आपको शुरू में हर दिन
10-15 घंटे हर दिन काम करना पड़े.
बिना कुछ दिए कुछ पाने की उम्मीद न करें, अगर आप किसी को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं…..
तो इस बात की सम्भावना ज्यादा होगी कि सामने वाला व्यक्ति मन लगाकर काम नहीं करेगा.
किसी और के भरोसे बिजनेस में तरक्की नहीं की जा सकती है, इसलिए केवल खुद पर निर्भर रहें
किसी और के भरोसे तबतक न रहें, जबतक आप उसे पैसे न दे रहें हों.
कोई भी बिजनेस को शुरू करने से कुछ महीने पहले हीं आपको उस बिजनेस के तौर-तरीके मालूम
कर लेने चाहिए. और यह समझ लेना चाहिए कि कौन सा बिजनेस करना आपके बस की बात है और
कौन सा बिजनेस आप नहीं कर सकते हैं.
Similar questions