Importance of grandparents in my life in Hindi
Answers
मेरे जीवन में दादा दादी का महत्व :
जैसे ही मेरी आँखें खुलती हैं मेरी दादी प्यार से मुझे जगती रहती है कभी कभी मेरे सर को अपनी गोद में रख लेती है I मम्मी की तरह चिल्लाकर नहीं जगती है मैं बहुत खुश रहता हूँ
स्कूल से जब मैं आता हूँ दादी मेरे बस स्टॉप के पास खड़ी रहते है उसकी तबियत अच्छी हो या ख़राब उसके जीवन में मुझसे अच्छा कुछ भी नहीं Iघर पहुँचते ही मेरी माँ से कहती है बाबु की जल्दी से खाना दो देखो चेहरा सुख गया है I मुझे ये सब सुनकर बहुत ही अच्छा लगते रहता है I दादा जी मेरा स्कूल का कार्य और गृह कार्य दखते हैं और जो मुझे नहीं आता है उसे प्यार से समझाते हैं I ये सब कार्य समाप्त होने के बाद मैं उनदोनों के साथ बड़ी ही मस्ती करता हूँ Iउनलोगों से कहानियां पहेलियाँ एवं चुटकुले सुना करता हूँ I मंदिर जाना हो तो मैं उनलोगों के साथ जाता हूँ I मैं उनसे किसी बात की जिद नहीं करता वे स्वयं मुझे दे देते हैं Iमैं माता पिता के बिना दस दिन रह सकता हूँ पर इनदोनो के बिना एक घंटा भी नहीं I
"दादा दादी की कहानी इच्छाI
एक था राजा एक थी रानी II
ला देते नैनो में पानी I
दादी मेरी सबकी रानी II"