Hindi, asked by Shijuik, 1 year ago

Importance of joint family in hindi letter writing

Answers

Answered by Akshitanegi
7
9 एच, सोनिया अपार्टमेंट्स,

स्वर्ग कॉलोनी,
एम.जी. सड़क,
धारावी,
मुंबई - 400 016।
21 फरवरी 2018

प्रिय मित्र,

सुरक्षित रहने और आगे बढ़ने के लिये इस दुनिया में ‘परिवार’ सभी की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है।स्वस्थ पारिवारिक रिश्तें बच्चों में अच्छी आदतें, संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने में मदद करती है।


परिवार का बड़ा ही महत्व है हर एक इंसान को किसी न किसी की मदद की जरूरत पड़ती है हम अपने परिवार में रहते हैं तो परिवार के सदस्य हमारी किसी भी तरह से मदद कर सकते हैंl

मुझे आशा है कि आपको इस छुट्टी में हमारे साथ अच्छा व्यय समय मिलेगा और संयुक्त परिवार प्रणाली के महत्व को भी समझ जाएगा। मैं आपको रेलवे स्टेशन से प्राप्त करने की तारीख के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

आपका प्यार से,
XYZ
Answered by abhishek665
3
Hey mate!!

write your address. date:-

प्रिय मित्र ,
मैं यह जानकर बहुत खुश हूं कि तुम सकुशल हो।आज मैं तुम्हें संयुक्त परिवार का महत्व बताते हुए कुछ कहना चाहता हूँ।जैसे कि तुमने अपने पहले पत्र में संयुक्त परिवार का ज़िक्र किया था।और कहा था कि संयुक्त परिवार मैं कोई भी अच्छाई नही है।कुछ भी अपने मन का करने को नही मिलता ।लेकिन दोस्त हर चीज में कुछ न कुछ अच्छाई होती है । जैसे कि संयुक्त परिवार में है।एक परिवार जब सभी परिवार के सदस्यों के साथ तीसरी पीढ़ी तक, माता-पिता, माता-पिता, चाचा, चाची और उनके बच्चों को एक संयुक्त परिवार कहलाता है। भारतीयों द्वारा संयुक्त परिवार का महत्व अनमोल समय से ही समझा जाता है।

लेकिन जब युवा लोग अपनी जीवनशैली के साथ उन्नत हो रहे हैं, वे अपने माता-पिता और दादा दादी के साथ मिलकर जीवित रहने से शर्मीले हैं। इन लोगों को आम तौर पर समय-समय पर मजेदार, देखभाल, बड़ी मार्गदर्शन को याद किया जाता है जो भविष्य में अकेलापन, कुंठा आदि जैसी बहुत सारी समस्याओं का कारण बनता है।

आशा है तुम अब तुम अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतित करोगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र।
Similar questions