Hindi, asked by ramyapriya1812, 11 months ago

importance of saving in hindi​

Answers

Answered by pranjal512
1

Answer:

मनुष्य को इस संसार में जीवनयापन के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है । अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए, उसे सुख-सुविधाएँ प्रदान करने के लिए वह नयी-नयी योजनाएँ बनाता है । परन्तु प्राय: मनुष्य को भोजन की व्यवस्था करने के लिए भी उधार माँगते देखा जा सकता है ।

इस जीवन में विपत्ति किसी पर भी आ सकती है । सुख-समृद्धि से जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति भी दाने-दाने को मोहताज हो सकते हैं । परन्तु ऐसी स्थिति प्राय: उन व्यक्तियों के ही जीवन में आती है, जो वर्तमान में जीते हैं और भविष्य की चिंता नहीं करते । वास्तव में वर्तमान में बचत करके मनुष्य भविष्य में अनेक परेशानियों से बचा रह सकता है ।

बुद्धिमान व्यक्ति ‘आज की बचत कल का सुख’ मानकर चलते हैं । कल कैसा होगा, कोई नहीं जानता । भविष्य में किसी के भी जीवन में आकस्मिक विपत्ति आ सख्ती है । अकस्मात व्यक्ति की नौकरी छूट जाती है अथवा व्यापार में घाटा हो जा है ।

घर में धन का आगमन बन्द होने । से जीवनयापन कठिनाई होने लगती है । ऐसी परिस्थितियों में बचत से किया हुआ धन काम आता है और मनुष्य विपत्तियों का साम्य करने से नहीं घबराता । विपत्ति के समय मनुष्य निरन्तर प्रय करके पुन: नौकरी भी प्राप्त कर लेता है और एक व्यापारी अपने व्यापार को पुन: स्थापित करने का यथासम्भव प्रयतन करता है ।

Similar questions