Hindi, asked by SidharthKumar, 1 year ago

importance of teacher in student in hindi essay

Answers

Answered by raj999946
3

एक शिक्षक एक अच्छा इंसान है जो किसी युवा और अतिसंवेदनशील बच्चों के जीवन को बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेता है। अपने विद्यार्थियों को सही दिशा में शिक्षित करने के द्वारा एक शिक्षक अच्छा एहसास, गर्व और खुशी की अनुभुति कराता है। वो कभी-भी अपने अच्छे और बुरे विद्यार्थियों में भेद-भाव नहीं करता है बल्कि अपने प्रयासों से कमजोर बच्चों को भी सही रास्ते पर ले आता है। एक महान शिक्षक वो होता है जो अपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये अपना पूरा जीवन दे देता है। वो सभी विद्यार्थियों को अच्छा बनाने के लिये आगे बढ़ाता है। शिक्षक सीखने की प्रक्रिया को बहुत रोचक और रचनात्मक बना देता है। पढ़ाई की ओर सकारात्मक रुप से प्रेरित करने के द्वारा शिक्षक सभी विद्यार्थियों को सही रास्ते पर लाने के लिये अपना उत्तम प्रयास करते हैं। अच्छा शिक्षक एक अच्छा प्रभाव बच्चों पर छोड़ता है।

शिक्षक, कई बार बच्चों को उनके अच्छे कार्यों के लिये पुरस्कृत भी करते हैं जबकि कई बार उन्हें गलती का एहसास कराने के लिये सजा भी देते हैं जिससे बच्चे समझ सकें ये उनके जीवन के लिये ठीक नहीं है। वो अपने विद्यार्थियों को सही और गलत के बीच में भेद करना सिखाते हैं जिससे गलत से लड़ने के बजाय वो अपने जीवन में सही कदम को चुन सकते हैं। शिक्षक समझते हैं कि सभी विद्यार्थियों के ग्रहण करने की एक सी क्षमता नहीं होती, इसलिये वो उन्हें अलग तरीके से समझाते हैं।

Similar questions