important's of books explination in Hindi
Answers
Answer:
गीता में कहा गया है- ”ज्ञानात ऋते न मुक्ति” अर्थात् ज्ञान के बिना मुक्ति सम्भव नहीं है । ज्ञान की प्राप्ति के मुख्यत: दो मार्ग है- सत्संगति और ‘स्वाध्याय’ । तुलसीदासजी ने सत्संगति की महिमा बताते हुए कहा है- ”बिन सत्संग विवेक न होई” परन्तु सत्संगति की प्राप्ति रामकृपा पर निर्भर है । यदि भगवान की कृपा होगी तो व्यक्ति को सत्संगति मिलेगी ।
परन्तु पुस्तकें तो सर्वत्र सहजता से उपलब्ध हो जाती हैं । ज्ञान का महत्त्वपूर्ण स्रोत हैं-पुस्तकें । आज संसार की प्राचीनतम पुस्तकें भी हमें उपलब्ध हैं । प्रत्येक भाषा में विपुल साहित्य उपलब्ध है । प्रत्येक मनुष्य अपनी क्षमता के अनुसार अध्ययन करके अपने ज्ञान क्षितिज का विस्तार कर सकता है ।
एक युग था जब पुस्तकों का प्रकाशन सम्भव नहीं था । ज्ञान का माध्यम वाणी ही थी । अधिक से अधिक भोजपत्र उपलब्ध थे । जिन पर रचनाएं लिपिबद्ध की जाती थीं । परन्तु आज के युग में छापेखाने का आविष्कार होने के बाद हमें ऋषि-मुनियों, दार्शनिकों, चिन्तकों और साहित्यकारों के विचार मुद्रित रूप में उपलब्ध हैं । अत: हम उनका अध्ययन करके अपने जीवन को भ्रष्ट बना सकतै हैं ।
कुसंगति से बुरा रोग नहीं है । इसीलिए कहा गया है- better alone than in a bad company . अर्थात् कुसंगति से एकान्त कहीं ज्यादा उत्तम है । पुस्तकें एकान्त की सहचारी हैं । वे हमारी मित्र हैं जो बदले में हम से कुछ नहीं चाहती । वे इस लोक का जीवन सुधारने और परलोक का जीवन संवारने की शिक्षा देती है ।
आज की इस दुनिया में हम सच्चाई से नहीं भाग सकते। यदि आज आप एक प्रभावशाली लीडर बनना चाहते हो तो आपको पढ़ने के फायदे – Reading benefits को जानना ही होंगा और अपनी बुद्धि को विकसित करना ही पड़ेंगा।
लोग न पढने का सबसे आसान कारण समय का ना होना ही बताते हैं। लेकिन अगर आप इसपर थोडा सोचोंगे तो आप जान जाओंगे की आप कितना समय उन कामो को करने में गवा रहे हैं। जो आपके लिये कोई मायने नही रखते। इसलिए कुछ भी हो जाये हर रोज थोडा समय Books पढ़ने के लिए निकालो। में आपको इस लेख में कुछ Reading पर tips बताने जा रहा।
Books reading benefits
क़िताबे पढ़ने के फ़ायदे – Books reading benefits Hindi
Books reading benefits:
पढने की आदत आपके दिमाग को हमेशा युवा बनाकर रखती हैं।
पढ़नें की आदत आपके vocabulary में improvement करती हैं।
पढ़नें की आदत आपको आपके life goal को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
यह आपको और ज्यादा समझदार बनती हैं।
पढ़नें की आदत आपको नयी-नयी चीजें सिखाती हैं। और आपको आपके दोस्तों से एक कदम आगे रखती हैं।
तो पढ़कर अपनी लीडरशिप की काबिलियत को बढ़ाने के आसान उपाय कौनसे हो सकते है?
इसे और आसन कैसे बनाये?
कुछ अच्छे लेखको को ढूंडीये। लेखक जैसे शिव खेरा, चेतन भगत, पीटर ड्रकर, और स्वेट मॉर्डन दुनिया के सबसे आकर्षित और प्रसिद्ध लेखको में से एक है उन्हें पढ़कर आप कभी भी गलत रास्तो पर नही जा सकते। एक समय में किसी भी एक लेखक का चुनाव करे और उन्ही के सिद्धांतो पर चलने की कोशिश करे और उन्हें ही पढ़ते रहिये। मै दावे के साथ कह सकता हु की इससे आपको बहुत ख़ुशी मिलेंगी।
कुछ अच्छे ब्लॉग को ढूंडीये। हमें आज की इस दुनिया में महान लोगो और लीडर्स द्वारा लिखे गए बहुत ही प्रभावशाली ब्लॉग आसानी से मिल जाते है।
थोडा अभ्यास करे अपने दिमाग को विकसित करने का यह सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिये आपको MBA करने की जरुरत नही है बल्कि इसके लिये आप लीडरशिप, मैनेजमेंट या पर्सनल डेवलपमेंट पर आधारित कोई भी छोटा-मोटा कोर्स कर सकते हो।
कुछ समय को अलग रख दे। अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से पढने को निकाल फेंकना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आप एक महान लीडर बनना चाहते हो तो आपको अपने दिन में से कुछ समयपढ़ने को भी देना होंगा। फिर चाहे आप समय सुबह का दो, शाम का दो या फिर लंच ब्रेक का दो। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस समय में पढना पसंद करते हो।
हममे से कुछ लोग ट्रेन से अक्सर आना-जाना करते हैं इसीलिए अपने यही पढना उचित होंगा, इससे हम इस समय का अच्छा-खासा उपयोग भी कर सकते हैं।
स्थानिक लाइब्रेरी में जाया करे। वहाँ वो सारी किताबे होती हैं जिन्हें हम खरीदना चाहते हैं। इसीलिए अक्सर किताबो को खरीदने की बजाये पैसो को बचाकर लाइब्रेरी में जाकर पढना कभी भी अच्छा।
किंडल खरीद लीजिये। खोजकर्ताओ के अनुसार जो लोग किंडल का उपयोग करते है वे लोग किंडल का उपयोग ना करने वाले लोगो से तीन गुना ज्यादा पढ़ते है।
पढने के लिये उपर दिये गए कुछ उपाय निश्चित ही आपको काम आयेंगें लेकीन एक सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की पढने के लिये आपको कारण बनना छोड़ना होंगा। अपने दिमाग को आपको रोज़ पढने की आदत लगानी होंगी। तभी आप एक बेहतर लीडर बन पाओंगे।
कुछ किताबे जो आपको जरुर पढ़नी चाहियें:
If you like Self Development in Hindi then more article for you.
1. The secret book – रहस्य – द सीक्रेट
2. 10 Best Motivational books
3. Success steps and tips
4. सफलता के लिये ज्ञान की बाते
5. 5 प्रेरणादायक जीवन मंत्र
6. लक्ष्य कैसे निश्चित करे
7. Self Confidence