impotence of water in hindi
Answers
here is you answer mate
ऑक्सीजन के बाद हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी चीज पानी है। पानी हमारे खून में, कोशिकाओं में, तंत्रिकाओं में, हड्डियों में यानी पूरे शरीर में मौजूद है। हमारे शरीर का 65% से ज्यादा वजन, शरीर में मौजूद पानी का होता है। शरीर के तमाम अंगों जैसे- लिवर, किडनी, हृदय, मस्तिष्क आदि को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। पानी पीने के बारे में अक्सर लोग तरह-तरह की बातें बताते हैं, जैसे- ज्यादा पानी पीना अच्छा होता है, ज्यादा पानी पीने से नुकसान होता है, गर्भवती को ज्यादा पानी पीना चाहिए, महिलाओं को ज्यादा पानी पीना चाहिए
आदि। ऐसे तमाम मिथकों का जवाब चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं।
please mark as brainliest answer
Answer:
water is very useful in our daily life because we cannot live without water. water is very useful in making food. without water a single food cannot be cook. so please preserve water and cure of water.