Hindi, asked by sunilkumar6100pd35li, 1 year ago

in 9th hindi
CHAPTER 4 tum kab jaoge athithi me


लेखक ने अतिथि को जाने की याद दिलाने के लिए क्या—क्या यत्न किया?​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

लेखक लेखक ने अतिथि को जाने की याद दिलाने के लिए बहुत सारी प्रयत्न किए

जब आती थी हमारे यहां बहुत ज्यादा दिन रुक जाते हैं । तब हमें बहुत उवन महसूस होता है। जिसके कारण हम उन्हें वापस भेजने में लग जाते हैं । लेखक ने भी यहां वैसा ही किया है। पहले तो अतिथि उनके घर आए तो , लेखक ने उनका बहुत अच्छे से आदर सत्कार किया । अच्छे-अच्छे गप्पे लड़ाई। बहुत सारे बातचीत के विषय थे। उन पर बातचीत हुए।

लेखक उनसे मुस्कुरा कर बात करता था। उनकी पत्नी रोज-रोज अतिथियों के लिए अच्छे-अच्छे पकवान बनाती। ढेर सारा व्यंजन बना कर खिलाती।

किंतु ज्यादा दिन रहने के बाद लेखक को लगा कि अब उन्हें वापस भेजना चाहिए। और लेखक उनसे उब गए थे। इसलिए वे अपने अतिथि को बताना चाहते थे कि , अतिथि देवता समान होते हैं और देवता और मनुष्य एक साथ नहीं रह सकते। इसलिए वे अब अपने घर को प्रस्थान करें। लेखक ने अतिथि से मुस्कुरा कर बात करना छोड़ दिया। और बातचीत का कोई विषय नहीं था। उसे समाप्त कर दिया। सौहार्द व्यवहार और बोरियत मैं बदलाव आ गए। लेखक उपवास रखने को भी तैयार हो गए। और अपने अतिथि को गेट आउट कहने को भी तैयार हो गए।

Similar questions