Hindi, asked by ypssagar, 11 months ago

In Chapter utsaah class 10th kavi ke anusar nutan kavita kaise hone chayea

Answers

Answered by shishir303
19

‘सूर्यकांत त्रिपाठी’ द्वारा रचित “उत्साह” कविता में कवि के अनुसार नूतन कविता ऐसी होनी चाहिये जो हमारे भीतर एक नवजीवन का संचार कर दे। कवि प्रकृति की सुंदरता वर्णन करते हुए बादलों को नवजीवन देने वाला बताया है। कवि के अनुसार बादलों में वो शक्ति होती है, जो वर्षा की सहातया जो जीवन में एक नये उत्साह का संचार करती है, बिजली की सहायता से  हमारे अंदर पुरुषार्थ भर देता है।

इसलिये कवि नें बादलोे से कहा है कि वे कवि बनकर नवजीवन रूपी नूतन कविता की रचना करें। कवि बादलों को क्रांति का प्रतीक मानते हुए यह आशा करता है कि वह हमारे भीतर सोये हुए पुरुषार्थ को जगा कर हमें नवजीवन प्रदान करेगा और हमें जीने की एक नई आशा मिलेगी। इसलिए कवि बादलों से यह उम्मीद करता है कि लोगों में वह नवजीवनत का संचार करते एक नूतन कविता का निर्माण करे।

Similar questions