In class your friend has got the first position write a letter
Answers
Answered by
1
26, लोधी रोड
नई दिल्ली
दिनांक:- 9 जनवरी 2018
35,बाबा रामदेव मार्ग
मेरठ
प्रिय सुरेश
मैं यहां स्वस्थ हूँ और मेरे परिवार में भी सब ठीक हैं और आशा करता हूँ तुम भी वहां अच्छे से हो । मुझे तुम्हारा पत्र मिला जिसमे तुमने बताया था कि तुम अपनी कक्षा में प्रथम आये हो । मैं काफी प्रशन्न हूँ और मुझे तुमसे यही आशा थी, क्योंकि मैं जानता हूँ कि तुम अपनी पढ़ाई ध्यान लगा कर करते हो । यह खबर सुनकर सिर्फ में ही नही अपितु मेरे माता पिता भी बहुत प्रशन्न हैं और तुम्हारी काफी प्रशंशा करते हैं और मुझे भी तुम्हारी तरह मेहनत करने की सलाह देते हैं। मैं काफी खुश हूं और मुझे यकीन है कि भविष्य में भी तुम इसी प्रकार मेहनत करोगे ओर आपने सपने को पूरा करोगे । कभी कभी तुम्हारी काफी याद आ जाती है, अगर तुम्हें समय मिले तो एकबार भेंट करने जरूर आना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
jerri
hope it helps
#jerri
नई दिल्ली
दिनांक:- 9 जनवरी 2018
35,बाबा रामदेव मार्ग
मेरठ
प्रिय सुरेश
मैं यहां स्वस्थ हूँ और मेरे परिवार में भी सब ठीक हैं और आशा करता हूँ तुम भी वहां अच्छे से हो । मुझे तुम्हारा पत्र मिला जिसमे तुमने बताया था कि तुम अपनी कक्षा में प्रथम आये हो । मैं काफी प्रशन्न हूँ और मुझे तुमसे यही आशा थी, क्योंकि मैं जानता हूँ कि तुम अपनी पढ़ाई ध्यान लगा कर करते हो । यह खबर सुनकर सिर्फ में ही नही अपितु मेरे माता पिता भी बहुत प्रशन्न हैं और तुम्हारी काफी प्रशंशा करते हैं और मुझे भी तुम्हारी तरह मेहनत करने की सलाह देते हैं। मैं काफी खुश हूं और मुझे यकीन है कि भविष्य में भी तुम इसी प्रकार मेहनत करोगे ओर आपने सपने को पूरा करोगे । कभी कभी तुम्हारी काफी याद आ जाती है, अगर तुम्हें समय मिले तो एकबार भेंट करने जरूर आना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
jerri
hope it helps
#jerri
Similar questions