Hindi, asked by jagruti1011, 1 year ago

in hindi about trees 5 lines ple

Answers

Answered by jashobantimehepaaxih
1
पेड़ कुदरत का एक अनमोल तोफा हैं यह हमें फ़ल , लकड़ी और ईंधन इत्यादि देते हैं।पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बनडाईऑक्सइड को खींच लेते हैं।वृक्ष भूमि को उपजाऊ बनाते हैं क्योंकि पेड़ों की जड़ें भूमि के कटाव को रोके रखने में सक्षम होती हैं।यदि धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं तो प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को खत्म किया जा सकता है।पेड़ धरती के तापमान को बढ़ने से रोकते हैं।पक्षी , गिलहरी , वानर आदि पेड़ों पर शरण लेते हैं।पेड़ों से हमें रबड़ , गोंद , दातुन , जड़ी बूटियां हासिल होती हैं।पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़ पौधे होंगे उतनी ही धरती पर हरियाली और खुशहाली होगी।पेड़ पौधे बारिश लाने में मदद करते हैं।यह वातावरण की वायु को शुद्ध रखते हैं। जिस शुद्ध हवा सांस लेते हैं वह पेड़ों के माध्यम से ही शुद्ध होकर आती है।इसीलिए हमें पेड़ों की महत्ता को भूलना नहीं चाहिए और हमें अधिक अधिक से पेड़ जरूर लगाने चाहिए।
Answered by singhbabita8128
1

वृक्षों में जीवधारियों के प्राण बसते हैं । यदि वृक्षों से होनेवाले लाभों के बारे में सोचा जाए तो यह कथन पूरी तरह सही लगता है । वृक्ष जीवसमुदाय को फल, फूल, पत्ती लकड़ी और अनेक प्रकार के उपयोगी द्रव्य प्रदान करते हैं । वे सुखद घनी छाया से पथिकों को आह्‌लादित कर देते हैं । पक्षी, वानर, गिलहरी आदि जीव वृक्षों पर शरण लेते हैं । वृक्ष धरती की हरियाली एवं शोभा बढ़ाते हैं । ये प्राणवायु छोड्‌कर सारे संसार का भला करते हैं । ये वर्षाकारक हैं । भूमि का क्षरण और बाढ़ रोकने में वृक्षों सा मददगार कोई नहीं । वृक्षों से रबड़, गोंद, लाख, दातुन, जड़ी–बूटी आदि उपयोगी पदार्थ प्राप्त होते हैं । वृक्ष समुदाय जंगली जीवों की शरणस्थली होते हैं । जंगली जीव भी पेड़-पौधों की रक्षा में अपना योगदान देते हैं । वृक्षों का मूल्य नहीं आँका जा सकता। अतएव वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत आवश्यक हो जाता है । धरती पर जितने अधिक वृक्ष होंगे, इसकी सुंदरता और गुणवत्ता में उतनी ही वृद्धि होगी ।

Similar questions