Hindi, asked by pranamyabhat09, 1 month ago

in hindi katte methe anubhav ​

Answers

Answered by sarika001276
0

जीवन एक कहानी है। इस कहानी में सुख को भी जीना है और दुख को भी समेटना है। मेरी कहानी अभी दुख का पाठ पढ़ा रही है। जीवन में यह भी देखना होगा, कभी सोचा नहीं था। बाबूजी की तबियत अचानक खराब होती है और हम एक ही झटके में टूट जाते हैं। डॉक्टर ने कहा कि बाबूजी को ब्रेन हैमरेज हुआ है और हमारी जिंदगी अस्पताल के आईसीयू में सिमट जाती है। जीवन में अचानक ही सब कुछ होता है। जीवन के इस पड़ाव पर मुझे बहुत कुछ नया अनुभव हो रहा है। यह अनुभव मुझे कबीर की उस वाणी की ओर खींच रही है, जिसमें वह कहते हैं- अनुभव गावै सो गीता।

Similar questions