in mahabharat yadavo ka vinash kaise hua
Answers
Answered by
1
Explanation:
महाभारत के युद्ध के बाद जब श्रीकृष्ण गांधारी के पास गए तो शोक से व्याकुल गान्धारी ने क्रोध मे आकर श्रीकृष्ण को श्राप दे दिया कि जिस प्रकार तुम्हारी वजह से मेरे सौ पुत्रों का आपस मे लड़कर नाश हूआ है उसी प्रकार तुम्हारे वंश का भी आपस मे लड़कर एक दुसरे को मारने के कारण नाश हो जायेगा।श्रीकृष्ण ने गांधारी के इस श्राप को स्वीकार कर लिया।
श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने अपने मित्रों के साथ मिलकर दुर्वासा ऋषि का अपमान किया जिससे उन्होने ने साम्ब को कुष्ठ रोग हो जाने का श्राप दे दिया लेकिन साम्ब तब भी उनका मजाक उड़ाता रहा तब दुर्वासा ऋषि ने उसे श्राप दिया कि उसके गर्भ से लोहे का मूसल उत्पन्न होगा जो पूरे यदुकल के विनाश का कारण बनेगा।
इस प्रकार इन दोनो श्रापों ने मिलकर यदुकुल का नाश कर दिया ।
Similar questions