Hindi, asked by TanyaShrivas2507, 1 year ago

In sabka pad parichay bata deejiye

1) CHHOTI bacchi has rahi hai.
2) HAY! uske jeewan me dukh hi dukh hai.
3) Ghanti baji hai KOI aaya hai.
4) BHARAT mahan desh hai.
5) SAFALTA parishrami ke kadam chumti hai.
6) TUM bhi sundar likh sakti ho

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में दिए गये वाक्यों में हाईलाइट किये गये पदों का पद-परिचय इस प्रकार होगा...

1.  छोटी बच्ची हँस रही है।

छोटी :  गुणवाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, अकर्मक क्रिया (हँस रही है)

2.  हाय! उसके जीवन में दुःख ही दुःख हैं।

हाय : व्यय, विस्मयादिबोधक,शोक सूचक |  

3. भारत महान है।

भारत : व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।

4. सफलता परिश्रम के कदम चूमती है।

सफलता : भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक।

5. तुम भी सुंदर हो सकती हो।

तुम : सर्वनाम (मध्यमपुरुष), स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ताकारक, ‘हो सकती हो' क्रिया की कर्ता।

व्याख्या:

जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पद परिचय दीजिए रजनी समय से पहले आ गयी चीन साम्राज्य विस्तार निति पर कार्य करता है

https://brainly.in/question/2967754

.............................................................................................................................................

टहलना एक अच्छा व्यायाम है टहलना कौन सा पद परिचय

https://brainly.in/question/14628435

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions