In the hindi chapter, Ab Kahan Doosro ke Dukh se Dukhi honey wale , there is a statement like.... Nadiya seeche khet ko, tota kutre aam. Suraj thekedaar sa, sabko baate kaam. Can you explain the meaning?
Answers
Answered by
344
अक्सर नदियों के जल के माध्यम से खेतों को सींचने का काम किया जाता है। इसलिए यहां नदियों को संबोधित करते हुए कहा गया है नदियां खेतों को सींचती है। तोते इधर-उधर घूमकर अपना गुजारा करती है। कभी तो वह आम के बाग में जाकर पूरे आम को नष्ट कर देती है। इसलिए बागों में तोते द्वारा आम खाने का वर्णन किया गया है।
दिन के शुरू होते ही संसार के सभी मनुष्य काम में जुट जाते हैं। दिन की शुरुआत सूरज से होती है। ठेकेदार ठेका लेकर सबको कार्य देते हैं, वहीं सूरज सबको प्रेरणा देते हुए काम करने के लिए प्रेरित करता है।
दिन के शुरू होते ही संसार के सभी मनुष्य काम में जुट जाते हैं। दिन की शुरुआत सूरज से होती है। ठेकेदार ठेका लेकर सबको कार्य देते हैं, वहीं सूरज सबको प्रेरणा देते हुए काम करने के लिए प्रेरित करता है।
Similar questions